नई दिल्ली। वैज्ञानिकों ने चिकनगुनिया का पहला टीका तैयार किया है और जिस वायरस से इसे तैयार किया गया है उसका लोगों पर प्रतिकूल असर नहीं होने से यह वैक्सीन मनुष्य के लिए सुरक्षित और प्रभावी साबित हो सकता है।
अनुसंधानकर्ताओं के अनुसार नया विकसित टीका तेजी से मजबूत रोग प्रतिरोधक बचाव प्रदान करता है। अमेरिका के गालवेस्टन में यूनीवर्सिटी ऑफ टेक्सास मेडिकल ब्रांच के प्रोफेसर स्कॉट वीवर ने कहा, ‘‘यह टीका चिकनगुनिया पर प्रभावी, सुरक्षित और किफायती संरक्षण प्रदान करता है और अन्य कीट जनित बीमारियों के खिलाफ टीके विकसित करने के लिए उन वायरसों का इस्तेमाल करने का आधार बनाता है जो केवल कीटों को संक्रमित करते हैं।’’ चिकनगुनिया मच्छर जनित वायरस है जिसमें बुखार के साथ जोड़ों में तेज दर्द होता है।
© 2016 Sulabh Swachh Bharat. All Right Reserved