नई दिल्ली। स्वच्छ भारत अभियान के तहत अब आप फोन के जरिए अपने आस-पास शौचालय ढूंढ़ खोज पाएंगे। आस-पास शौचालय सर्च करने के लिए गूगल ने गूगल लोकेटर लांच किया है।
शहरी विकास मंत्रालय के साथ मिलकर इस लोकेटर की शुरुआत की गई है। आमतौर पर शहरों में भीड़भाड़ वाले इलाकों में शौचालय खोजना काफी दिक्कत भरा होता है। ऐसे में यह गूगल लोकेटर आसपास स्थित शौचालय के बारे में जानकारी देगा।
© 2016 Sulabh Swachh Bharat. All Right Reserved