चंडीगढ़। रोहतक में 12 जनवरी को शुरू हो रहा 21वां राष्ट्रीय युवा उत्सव डिजिटल अर्थव्यवस्था पर केंद्रित होगा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस आयोजन को उद्घाटन के अवसर पर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करेंगे।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि राष्ट्रीय युवा उत्सव का आयोजन 12 से 16 जनवरी तक रोहतक में महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स स्टेडियम कांप्लेक्स में किया जाएगा। यह उत्सव ‘डिजिटल भारत के लिए युवा’ विषय पर केंद्रित होगा। उन्होंने कहा कि जहां केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह इस उत्सव के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।
© 2016 Sulabh Swachh Bharat. All Right Reserved