नई दिल्ली। स्वच्छता के मानक पर देश के 500 शहरों की रैंकिंग तय करने के लिए केंद्र सरकार एक सर्वेक्षण शुरू कर रही है। स्वच्छता के मानकों में सुधार के लिए प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने की कवायद के तहत सरकार यह सर्वेक्षण शुरू करने जा रही है।
सर्वेक्षण में प्रत्यक्ष तौर पर जुटाए गए आंकड़ों और स्वतंत्र आकलन (500 अंकों) और नागरिकों की प्रतिक्रिया (600 अंकों) को भी शामिल किया जाएगा । ‘स्वच्छ सर्वेक्षण-2017’ भारतीय गुणवत्ता परिषद (क्यूसीआई) की ओर से कराया जाएगा। नगर निकायों की ओर से मुहैया कराए गए आंकड़ों के आधार पर शहरों को आंका जाएगा। इसमें 900 अंक तक मिलेंगे । आम लोग 1969 पर मिस्ड कॉल देकर और स्वच्छ सर्वेक्षण वेबसाइट पर अपनी राय दे सकते हैं।
© 2016 Sulabh Swachh Bharat. All Right Reserved