नागपुर। दिव्यांग यात्रियों की यात्रा को आरामदायक और बाधामुक्त बनाने के लिए रेलवे 2018 तक 3,000 विशेष बोगियां तैयार करेगा।
केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय में मुख्य आयुक्त (दिव्यांग जन) कमलेश पांडेय ने कहा कि इन बोगियों में विभिन्न सुविधाएं होंगी जिससे दिव्यांग यात्रियों के लिए आरामदायक यात्रा सुनिश्चित हो सकेगी। इन विशेष बोगियों में अधिक सीटें और अधिक जगह होगी। उन्होंने कहा, ‘पहले अशक्तता कानून, 1995 में शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्तियों के लिए सात वर्ग थे। अब इस कानून में और 21 वर्गों को शामिल किया गया है जिनमें मानसिक बीमारी, थलेसीमिया, बौनापन और तेजाब से जख्म शामिल है।’
© 2016 Sulabh Swachh Bharat. All Right Reserved