सुलभ शौचालय के इस्तेमाल के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कैश ट्रांजेक्शन मोबाइल एप्लीकेशन 'एसबीआई बडी’ का इस्तेमाल किया जाएगा। इसकी शुरुआत दिल्ली के द्वारका में सुलभ इंटरनेशनल के मुख्य कार्यालय में भजपा अध्यक्ष अमित शाह ने की। इसके साथ ही उन्होंने कैशलेस बनेगा इंडिया पुस्तक और वेबपोर्टल का भी लोकार्पण किया। यह वेब पोर्टल आम लोगों को डिजिटल पेमेंट के तरीकों के बारे में जागरूक करेगा। सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक विन्देश्वर पाठक ने कहा कि अब एसबीआई बडी से सुलभ शौचालय के इस्तेमाल के लिए भुगतान हो सकेगा। शुरुआत दिल्ली से की जा रही है और जल्द ही देशभर में ऐसा किया जाएगा। इस मौके पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के असिस्टेंट जनरल मैनेजर राजीव रमण साहा ने कहा कि एसबीआई बड़ी का इस्तेमाल अपने आप में एक महत्वपूर्ण कदम है और टेक्नोलॉजी को जमीनी स्तर तक ले जाने के लिए बेहतरीन पहल है। देशभर में फैले सुलभ इंटरनेशनल के करीब 8500 शौचालयों और स्नानघरों में डिजिटल लेन-देन की योजना बनाई गई है। डॉ. पाठक के मुताबिक हर महीने सुलभ इंटरनेशनल को करीब दो करोड़ रुपए मिलते हैं और डिजिटल इस्तेमाल से लोगों की सुविधाएं बढ़ेंगी। इसके लिए हर शौचालय पर मौजूद कर्मचारी को स्मार्टफोन दिए जाएंगे। जो ग्राहक डिजिटल तरीके से भुगतान करना चाहते हैं, एसबीआई बडी ऐप के जरिए ऐसा कर सकते हैं।