अहमदाबाद। पंजाब के प्रसिद्ध पर्यटक आकर्षण वाघा बॉर्डर की तर्ज पर गुजरात में सुइगाम के निकट जल्द ही ‘सीमा देखने का एक केन्द्र’ होगा।
सुइगाम, बनासकांठा जिले में भारत-पाक सीमा के निकट स्थित गांव है। मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने कच्छ के रण में धोरडो में सालाना ‘रण उत्सव’ का उद्घाटन करते हुए यह घोषणा की। उन्होंने कहा, ‘ पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार बनासकांठा के सुइगाम गांव के निकट नाडाबेट में एक ‘बार्डर व्यूइंग सेंटर’ खोलने की योजना बना रही है। हम वहां वे सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे जो वाघा सीमा पर पर्यटकों को उपलब्ध हैं।’
© 2016 Sulabh Swachh Bharat. All Right Reserved