बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान को डॉक्टरेट की उपाधि से नवाजा गया है। ये उपाधि इन्हें मौलाना आज़ाद नेशनल यूनिर्वसिटी की ओर से फिल्मों के माध्यम से उर्दू संस्कृति और भाषा के प्रचार-प्रसार में अहम भूमिका निभाने के लिए दिया गया है। शाहरुख ने इस सम्मान को अपने माता-पिता को समर्पित किया। इस मौके पर शाहरुख ने कहा कि आज अगर मेरे माता-पिता होते तो बहुत खुश होते। खासतौर पर इसीलिए कि ये सम्मान मुझे मेरी मां की जन्मस्थली पर मिला है। साथ में उन्होंने ये भी बताया कि मेरे पिता बहुत अच्छी पर्शियन और उर्दू बोलते थे। मैंने जो कुछ भी सीखा है, उन्हीं से सीखा है।
© 2016 Sulabh Swachh Bharat. All Right Reserved